Local body elections will be announced, 28 will be voted in Ludhiana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:34 pm
Location
Advertisement

स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा, लुधियाना में 28 को होगी वोटिंग

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 फ़रवरी 2018 7:41 PM (IST)
स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा, लुधियाना में 28 को होगी वोटिंग
लुधियाना । राज्य चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा नगर निगम, लुधियाना के आम चुनाव, नगर निगम, मोगा के एक वार्ड और विभिन्न म्यूनिसपल कौंंसलों / नगर पंचायतों के 26 वार्डों के उप-चुनाव का एलान किया गिया है।

इन चुनावों संबंधी नामंकन पत्र दाखि़ल करने की प्रक्रिया तिथि 08.02.2018 से शुरू हो जायेगी और तिथि 13.02.2018 तक नामकंन पत्र भरे जा सकेंगे। (तिथि 10.02.2018 और 11.02.2018 को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामंकन पत्र नहीं भरे जाएंगे) तिथि 14.02.2018 को सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण नामंकन पत्रों की जांच तिथि 15.02.2018 को होगी, तिथि 16.02.2018 को नामकंन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन तिथि 16.02.2018 को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। तिथि 24.02.2018 को मतदान होगा।

नगर निगम, लुधियाना की मतों की गिणती तिथि 27.02.2018 शुरू होगी और बाकी उप-चुनाव की गिणती तिथि 24.02.2018 चुनाव प्रक्रिया ख़त्म होने से तुरंत बाद शुरू हो जायेगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। नगर निगम, लुधियाना में लगभग 10.50 लाख मतदाता 95 वार्डों से प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें से लगभग 5.67 लाख पुरष, 4.82 लाख स्त्रियां और 23 तीसरा लिंंग हैं। राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाया, विभाग को आदेश जारी किए गए हैं कि संभावित उम्मीदवारों को एतराजहीनता प्रमाण-पत्र (नौ आबजैक्शन सर्टीफिकेट) समय पर जारी किये जाएँ जिससे उनको नामकंन पत्र भरने मेंं कोई कठिनाई पेश न आए। संबंधित नगर निगम और नगर कौंसिलों / नगर पंचायतों के अधीन आते क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है जो चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement