Laudo project start with the honor of daughters, UNICEFs participation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:42 am
Location
Advertisement

बेटियों के सम्मान के साथ लाडो परियोजना की शुरूआत, यूनीसेफ की भागीदारी

khaskhabar.com : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 9:51 PM (IST)
बेटियों के सम्मान के साथ लाडो परियोजना की शुरूआत, यूनीसेफ की भागीदारी
टोंक। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नेहरू सभागार पंचायत समिति टोंक में बाल विवाह एवं अन्य कुरीतियों से लडकर उल्लेखनीय कार्य करने वाली 11 बालिकाओं का बुधवार को सम्मान किया गया। एसपी प्रीति जैन, प्रधान जगदीश गुर्जर, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजू लाल गुर्जर, यूनिसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी संजय निराला एवं विकास अधिकारी मनोहर लाल गोरा ने लाडो मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किषोरी बालिकाओं के लिए संरक्षण एवं सर्वधन के लिए लाडो परियोजना की विधिवत शुरूआत की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रत्येक बालिकाओं का प्रथम गरिमा सम्मान से सम्मानित प्रीति राजावत एवं सोना बैरवा ने माल्यापर्ण कर सम्मान किया। बालिकाओं के अन्दर गजब का आत्मविष्वास दिख रहा था। अपने सम्बोधन में पुलिस अधिक्षक प्रीति जैन ने ऐतिहासिक पल बताते हुए बेटियों की गरिमा एवं सुरक्षा की दिषा में लाडो परियोजना का टोंक जिले में शुरूआत होना एक नई सुबह का संकेत है। सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को मजबूती और सम्बल प्रदान होगा। इन बहादुर लाडलियों को लाडो सम्मान देते हुए में स्वयं गर्वान्वित महसूस कर रही हूं।

शिक्षा को हथियार बनाकर चुनौतियों का सामना करने की सीख दी। बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार निराला ने लाडो परियोजना की विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि यह किशोरी बालिकाओं को उच्च शिक्षा, रोजगार, सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ सहयोग करेगी। यह परियोजना टोंक जिले में निरन्तर 3 वर्ष तक जारी रहेगी। अति. मुख्य कार्य अधिकारी राजू लाल गुर्जर ने बालिकाओं को त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताते हुए सम्पूर्ण शक्ति प्राप्त देवी का रूप बताया। टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर ने लाडो परियोजना को माॅडल के रूप में राज्यभर में मिषाल के रूप में प्रस्तुत करने की दिषा में जोर दिया। विकास अधिकारी मनोहर लाल गोरा गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर उनियारा के परियोजना अधिकारी राकेश सिंह, पीसीसीआरसीएस के विपिन तिवाडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता एव सम्मानितगण, सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
ये बालिकाएं हुई सम्मानित
शमा परवीना पुत्री स्व. अयूब खान, उगन्ता कुमारी पुत्री जगदीष बैरवा, किरण कुमारी पुत्री हनुमान जाट, आषा कुमारी सैनी पुत्री अम्बालाल सैनी, दिलबर मीणा पुत्री गिर्राज मीणा, पायल कुमारी पुत्री रामअवतार ढोल, राजन्ती बैरवा, मुस्कान मन्सुरी, पूजा बैरवा, सरोज, संतोष।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement