Lashkar-e-Taiba suspect arrested from Bihar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 4:18 am
Location
Advertisement

बिहार में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 02 दिसम्बर 2017 9:55 PM (IST)
बिहार में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध गिरफ्तार
गोपालगंज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने बिहार के गोपालगंज से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मृत्युजंय कुमार चौधरी ने आईएएनएस को शनिवार को बताया कि एनआईए की एक टीम ने जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह यहां सरैया मोहल्ले में अपने मामा के घर रहता था।

चौधरी ने बताया कि धन्नू मूल रूप से सारण जिले के नगर थाने के अखौर गांव का रहने वाला है। धन्नू राजा एक राष्ट्रीय पार्टी के छात्र संगठन का नेता भी बताया जा रहा है। चौधरी ने बताया, ‘‘एनआईए की टीम ने किसी एक मामले में वाराणसी से लश्कर-ए-तैयबा के एजेंट अब्दुल नईम शेख को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद धन्नू राजा का नाम सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है।’’ उन्होंने कहा कि एनआईए टीम उसे लेकर पटना चली गई है, और उससे अभी पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement