Lack of loan waiver, two farmers died due to missing name-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:35 pm
Location
Advertisement

कर्जमाफी की सूची में खामी, नाम नहीं मिलने पर दो किसानों की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 जनवरी 2018 9:47 PM (IST)
कर्जमाफी की सूची में खामी, नाम नहीं मिलने पर दो किसानों की मौत
अमृतसर। पंजाब सरकार किसानों की कर्ज माफी में खामियां कर रही है। इस खामी ने प्रदेश के दो किसानों की जान ले ली। ये किसान सरकार की तरफ से जारी कर्ज माफी की सूची में नाम न होने से परेशान थे जिनमें एक संगरूर के किसान ने खुदकशी कर ली, जबकि अमृतसर जिले के झब्बाल हलके के किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। संगरूर के गांव रोड़ेवाला में वीरवार को कर्ज माफी की लिस्ट में नाम न आने से दुखी किसान सिकंदर सिंह (43) ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। सरपंच परमजीत कौर के पति जसपाल सिंह ने बताया कि सिकंदर के पास 2 एकड़ जमीन थी व उस पर आढ़ती व बैंक का करीब पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिस कारण वह परेशान रहता था। विगत दिनों कर्जा माफी की जारी लिस्ट में नाम न होने से वह परेशान था। उधर, अमृतसर जिले के झब्बाल हलके में 45 वर्षीय किसान जसवंत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जसवंत का नाम कर्ज माफी की सूची में शामिल नहीं था, जिससे वह परेशान रहता था। जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पर सहकारी सभा का 35 हजार और आढ़ती का ढाई लाख रुपये का कर्ज था। सरकार की तरफ से जारी की गई किसानों की कर्ज माफी की सहकारी सभा की सूची में जसवंत सिंह का नाम शामिल नहीं था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement