kullu news : Both ends of the Rohtang tunnel connected, open doors in emergency-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:03 pm
Location
Advertisement

रोहतांग सुरंग के दोनों छोर जुड़े, आपात स्थिति में खुलेंगे द्वार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017 3:59 PM (IST)
रोहतांग सुरंग के दोनों छोर जुड़े, आपात स्थिति में खुलेंगे द्वार
मनाली (कुल्लू)। लाहुल घाटी के लोगों को रोहतांग सुरंग के दोनों छोर जुड़ने से सर्दियों में राहत मिली है। बीआरओ और लाहुल-स्पीति प्रशासन के तालमेल से मरीजों व विद्यार्थियों को रोहतांग सुरंग से आने-जाने की सुविधा मिल गई है।

छह महीने बर्फ में कैद रहने वाले लाहुल के लोगों को बीमार होने पर खराब मौसम के कारण हवाई सेवा भी नहीं मिल पाती थी। इससे घाटी से बाहर निकलने की चिंता सताती थी, लेकिन इस बार बीआरओ ने रोहतांग सुरंग के दोनों छोर जोड़ दिए हैं। इससे लोगों को राहत मिली है। हालांकि अभी तक इस सुविधा का किसी मरीज ने लाभ नहीं उठाया है, लेकिन बीआरओ की ओर से सड़क गुफा होटल तक बहाल होते ही मरीज रोहतांग सुरंग होते हुए लाहुल से मनाली आ सकेंगे।
बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर कर्नल चंद्र राणा का कहना है कि सुरंग के दोनों छोर जोड़ने के बाद बीआरओ सुरंग के आकार को सही रूप देने में जुट गया है। बीआरओ लाहुल-स्पीति प्रशासन संग तालमेल बिठाते हुए मरीजों को आने-जाने की सुविधा देगा।
सुरंग

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement