karauli news : Raids on e-mitra service centers and deed writer in the Hindoon City, seized the documents, stamps and seals -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:37 pm
Location
Advertisement

हिंडौन सिटी में ई-मित्र सेवा केन्द्रों और डीडराइटरों पर छापा, दस्तावेज, स्टांप व मोहरें जब्त

khaskhabar.com : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 8:30 PM (IST)
हिंडौन सिटी में ई-मित्र सेवा केन्द्रों और डीडराइटरों पर छापा, दस्तावेज, स्टांप व मोहरें जब्त
करौली। हिंडौन सिटी सिटी के तहसील परिसर के आसपास संचालित ई-मित्र सेवा केन्द्रों व डीडराइटरों पर एडीएम राजनारायण शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेज, स्टांप व मोहरों को जब्त कर दुकानें सीज कर दी गईं। अचानक हुई कार्रवाई से ई-मित्र संचालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजनारायण शर्मा ने बताया कि आए दिन ई-मित्र केंद्र संचालकों के उपभोक्ताओं से अधिक पैसे लेने, फर्जी मोहर काम में लेने, अधिक स्टांप रखने, फर्जी फोटो, आईडी व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर जिला प्रशासन व तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर पांच ई-मित्र केन्द्रों, 7 डीडराइटरों, 11 स्टांप वेंडर पर छापामार कार्रवाई की गई और दो दुकानें सीज कर चार के रिकॉर्ड जब्त किए गए। इसके अलावा वहां रखे सभी आवेदन, दस्तावेज, मोहर, स्टांप आदि जब्त कर दुकानें सीज कर दी गईं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement