Joint commissioners get Weak point In Ludhianas Grand Walk Mall-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:12 am
Location
Advertisement

लुधियाना के ग्रैंड वॉक मॉल में जॉइंट कमिश्नर ने पाईं खामियां

khaskhabar.com : रविवार, 13 अगस्त 2017 4:48 PM (IST)
लुधियाना के ग्रैंड वॉक मॉल में जॉइंट कमिश्नर ने पाईं खामियां
लुधियाना। नगर निगम जॉइंट कमिश्नर विशेष सारंगल की अगुवाई में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ग्रैंड वॉक मॉल की बिल्डिंग के चप्पे-चप्पे को नापा। इसमें पाया गया कि मॉल की छठी मंजिल फ्लोर एरिया रेशो में बदलाव कर बनाई गई है। सारंगल का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता है। निगम बिल्डिंग ब्रांच मुलाजिम अभी जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। अब बिल्डिंग में वॉयलेशन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस पूरी जांच की मॉनिटरिंग खुद नवजोत सिद्धू कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसका कारण ग्रैंड वॉक मॉल बताया जा रहा है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक लिखित आदेश जारी नहीं हुए थे।

उधर, शनिवार दोपहर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस साथी कौंसलर्स और पार्टी वर्करों के साथ ग्रैंड वॉक मॉल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल ने करीब तीन हजार गज ग्रीन बेल्ट एरिया पर इललीगल कब्जा किया है। साथ ही ग्रैंड वॉक की जिस मंजिल पर फास्टवे ट्रांसमिशन की मशाीनरी लगी है, यह भी इललीगल है। बैंस ने बताया कि बिल्डिंग को लेकर एक दिन पहले ही उन्होंने सिद्धू और चीफ विजिलेंस सेल सीवीओ को शिकायत दे इसमें धांधली का पर्दाफाश किया है। गौर हो कि ये साइट करीब पांच साल पहले निगम से ही खरीदी गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement