jhunjhunu news : dharna of derwala pahari sangharsh samiti in jhunjhunu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:46 pm
Location
Advertisement

नवलगढ़ के कचरे से दिक्कत, चूरू-सीकर के बायो वेस्ट में दिलचस्पी : सुंडा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017 6:30 PM (IST)
नवलगढ़ के कचरे से दिक्कत, चूरू-सीकर के बायो वेस्ट में दिलचस्पी : सुंडा
झुंझुनूं। देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए नगर परिषद ने नवलगढ़ के कचरे को झुंझुनूं में लाने पर रोक लगा दी है। लेकिन विडंबना यह है कि नवलगढ़ का कचरा तो नगर परिषद को दिक्कत कर रहा है, लेकिन जब चूरू और सीकर का बायो वेस्ट झुंझुनूं लाने की कवायद चल रही थी तो नगर परिषद से जुड़े लोगों ने एमओयू करने में देरी नहीं लगाई, तब उन्हें ना कोई दिक्कत थी और ना ही कोई परेशानी। बहरहाल, सुंडा व देरवाला सरपंच रेखादेवी ने आह्वान किया है कि आंदोलन जारी रहेगा। 25 दिसंबर को ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा होगी, जिसमें एकमात्र सॉलिड वेस्ट तथा बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर चर्चा होगी। इस ग्राम सभा में सभी ग्रामीण मौजूद होकर स्थिति साफ करेंगे कि कितने लोग प्लांट के पक्ष में हैं और कितने खिलाफ? साथ ही पूरी ग्राम सभा की कार्रवाई और वीडियोग्राफी करवाकर राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी।

देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने को एनएमटी गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष नीटू फोगाट सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है। इस मौके पर पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील तथा उप सरपंच सुधीर शर्मा आदि ने संबोधित किया। धरने पर मोहन मोटसरा, गिरधारी मोटसरा, बजरंग धाबाई, उम्मेद खां, रामदेव मीणा, मालीराम नरूका, रामकरण मेघवाल, प्रताप सिहाग, राजेंद्र बेनीवाल, सुरपाराम बेनीवाल, सुरेश बेनीवाल, रामनाथ पूनियां, रामनिवास बेनीवाल, महेंद्र रोहिला, राजवीरसिंह सिहाग, महेश हर्षवाल आदि मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement