Jharkhand CM, Ministers, MLAs get another salary hike-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:00 pm
Location
Advertisement

ढाई साल में दूसरी बार बढ़ा झारखंड के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों का वेतन

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 9:56 PM (IST)
ढाई साल में दूसरी बार बढ़ा झारखंड के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों का वेतन
रांची। झारखंड सरकार ने बीते ढाई साल में दूसरी बार विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का वेतन बढ़ा दिया है। कैबिनेट सचिव एस.के.जी. रहाटे ने संवाददाताओं से कहा, झारखंड कैबिनेट ने विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता व मुख्यमंत्री के वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री रघुबर दास की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछली बार वेतन बढ़ोतरी मई 2015 में हुई थी।

मुख्यमंत्री का मूल वेतन (बेसिक सैलरी) मौजूदा 60,000 से बढ़ाकर 80,000 रुपये व विधायकों का मूल वेतन 30,000 से बढक़र 40,000 हो गया है। विपक्ष के नेता का मूल वेतन 50,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर अब 65,000 रुपये कर दिया गया है और विधानसभा अध्यक्ष का मूल वेतन 55,000 से बढ़ाकर 78,000 रुपये कर दिया गया है।

रहाटे ने कहा कि मुख्य सचेतक का मूल वेतन 55,000 रुपये होगा, जो पहले 35,000 रुपये था। इसी क्रम में उप मुख्य सचेतक को पहले के 30,000 के बजाय 50,000 व सचेतक को 45,000 रुपये मिलेंगे। कैबिनेट ने विधानसभा के सदस्यों के भत्ते बढ़ाने का भी फैसला किया। इस फैसले के अनुसार, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष 80,000 रुपये क्षेत्रीय भत्ता पाने के हकदार होंगे, जबकि उनके जलपान के लिए 70,000 रुपये प्रति माह देय होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement