jhansi news : increase number of patients in the hospital from weather change -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:44 pm
Location
Advertisement

बदले मौसम ने बढ़ा दिए मरीज, अस्पताल में उमड़ रही भीड़

khaskhabar.com : रविवार, 24 सितम्बर 2017 9:59 PM (IST)
बदले मौसम ने बढ़ा दिए मरीज, अस्पताल में उमड़ रही भीड़
झांसी। लगातार दो दिन की बारिश ने महानगर का तापमान कम करने का काम किया। अचानक बदला मौसम लोगों पर बीमारियों का कहर ढा रहा है। जिला अस्पताल में रविवार को बदले मौसम से बीमार मरीज अधिक संख्या में पहुंचे। चिकित्सकों ने मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीज के सीधे सम्पर्क में न रहने की सलाह दी है।

महानगर में बुधवार से लगातार बरसात हो रही है। बारिश से भले ही लोगों को गर्मी, उमस से राहत मिली हो, लेकिन बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। अचानक से जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. डीएस गुप्ता ने बताया कि जुकाम और खांसी के मरीजों में तीस फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सलाह दी कि घर में कोई भी व्यक्ति सर्दी, जुकाम का शिकार हो तो उससे दूरी बनाकर रखें। मरीज की इस्तेमाल की हुई वस्तुओं को न छूएं। हो सके तो मरीज को मास्क पहनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। इसी कारण सर्दी, जुकाम फैल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement