Jammu-Srinagar highway remains closed for third consecutive day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:29 pm
Location
Advertisement

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद, बर्फ हटाने का काम जारी

khaskhabar.com : बुधवार, 13 दिसम्बर 2017 12:41 PM (IST)
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद, बर्फ हटाने का काम जारी
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में कई स्थानों पर हुए भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बनिहाल में बर्फ हटाने और अन्य जगहों पर भूस्खलन का मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि यात्रियों को जम्मू और श्रीनगर में हमारे कंट्रोल रूम से संपर्क किए बगैर यात्रा न करने की सलाह दी गई है।’’

कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर खान ने लोगों को यातायात के पूरी तरह से बहाल होने तक यात्रा न करने की सलाह दी है। मौसम विभाग द्वारा प्रतिकूल मौसम की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एहतियात के रूप में सोमवार शाम को राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया था।

घाटी जा रहे कई यात्री जम्मू में फंसे हुए हैं। वे होटलों और रेस्तराओं द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने की शिकायत भी कर रहे हैं। कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड को भी पीर की गली में हुई भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बंद कर दिया गया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement