jaipur news : Government Excluding the policy of suppression fulfill promises made from unemployed : sachin Pilot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:23 pm
Location
Advertisement

दमन की नीति छोड़कर बेरोजगारों से किए वादे पूरे करे सरकार : पायलट

khaskhabar.com : रविवार, 18 मार्च 2018 6:46 PM (IST)
दमन की नीति छोड़कर बेरोजगारों से किए वादे पूरे करे सरकार : पायलट
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार द्वारा एनआरएचएम कर्मियों के दमन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार के इस अंसवेदनशील रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पायलट ने कहा कि गत दिनों झुंझुनूं की सभा में अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए एनआरएचएम कर्मियों द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन को लेकर सरकार के इशारे पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तारियां कीं, जो बताता है कि सरकार लोकतंत्र में स्वीकृत विरोध-प्रदर्शन व आंदोलन को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब सरकार संविदाकर्मियों को पूरी तरह से बेरोजगार करना चाहती है, इसलिए गुपचुप आदेश निकाला गया है कि तीन दिनों तक लगातार जो संविदाकर्मी अपने कार्य से अनुपस्थित रहेगा, उसे सेवामुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका सीधा तात्पर्य यह है कि पुलिस द्वारा कस्टडी में रखे गए विरोध-प्रदर्शन करने वाले संविदाकर्मियों को सरकार सेवामुक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निरंतर युवाओं व बेरोजगारों की अनदेखी की है और सरकार के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में नियमित रोजगार देने का वादा याद दिलाए जाने से बौखलाई भाजपा सरकार अनैतिक नीति के तहत संविदा पर कार्यरत एनआरएचएम संविदाकर्मियों के साथ अन्याय कर रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार को बेरोजगारों से किए वादे पूरे करने चाहिए और दमनात्मक रवैया छोड़कर लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement