jaipur news : Children will be Free given Worm Infection drug-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:52 am
Location
Advertisement

1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी निशुल्क कृमि संक्रमण की दवा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 दिसम्बर 2017 09:23 AM (IST)
1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी निशुल्क कृमि संक्रमण की दवा
जयपुर। प्रदेशभर में 8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन कर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लक्षित 1 से 19 वर्ष तक के 2 करोड़ 41 लाख बच्चों को कृमि संक्रमण की दवा निशुल्क दी जायेगी। शेष रहे बच्चों को यह दवा 15 फरवरी को दी जाएगी।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की आपूर्ति, आवश्यक प्रशिक्षण सहित सामुदायिक जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की। निदेशक आरसीएच डॉ. एस.एम. मित्तल ने बताया कि विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 10 लाख प्री-प्राइमरी वाले बच्चों को भी कृमि नाशक खुराक दी जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. रोमेल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement