Issuing guidelines for school buses-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:01 pm
Location
Advertisement

स्कूली बसों की यातायात संबंधी दिशा निर्देश जारी

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 7:16 PM (IST)
स्कूली बसों की यातायात संबंधी दिशा निर्देश जारी
चंडीगढ़ । पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन सुकेश कालिया ने राज्य सरकार को एक पत्र लिख कर कहा है कि किसी भी किस्म के धरने दौरान धरने वाले स्थान पर एक तरफ़ बैरीकेड लगा कर स्कूली विद्यार्थी ले जा रही बसें और मरीजों को ले जाने के कार्य में लगी ऐबूलैंस को निकालने के लिए विशेष रास्ते ज़रूर बनाए जाए।
पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन सुकेश कालिया ने पत्र लिख कर राज्य के मुख्य सचिव और डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस को कहा है कि अखबार में छपीं खबरों द्वारा यह ध्यान में आया है कि राजनैतिक पार्टियां धार्मिक कारणों से सडक़ें पर लगाए गए धरनों कारण स्कूली बच्चों को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन धरनों के कारण स्कूली बच्चे को भूखे और प्यासे रहना पड़ता। इस के अलावा बच्चो के माता-पिता को भी परेशानी सहनी पड़ती है।
कालिया ने कहा जिस जगह भी कोई कोई धरना लगता है उस जगह के साथ वाली जगह में प्रबंध करके स्कूली बसों और एम्बूलैंसोंं को निकालने हित योग्य प्रयत्न किये जाएँ जिससे किसी भी बच्चे को और मरीज़ को धरने के कारण कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement