Israel strikes underground infrastructure in southern Gaza Strip-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:44 am
Location
Advertisement

इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाया

khaskhabar.com : सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 4:00 PM (IST)
इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाया
जेरूसलम। इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्र से दागे गए रॉकेट के कुछ घंटों बाद ही सोमवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी के भूमिगत संरचनाओं पर हमला कर दिया। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, दोनों ओर से हमलों का लगातार तीसरा दिन है। इजरायल के रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘‘फिलिस्तीनी रॉकेट के जवाब में इजरायली वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में भूमिगत बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया।’’

फिलिस्तीनी मिसाइल इजरायली क्षेत्र शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद पर आकर गिरी, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इसकी प्रतिक्रिया में इजरायली लड़ाकू विमानों ने हमले किए। अभी तक किसी ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इजरायली सेना ने हमास पर दोष लगाया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement