isis terrorist organization terrorism prime minister united kingdom theresa may-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:00 am
Location
Advertisement

आईएस कमजोर हुआ है, ‘अभी हारा नहीं’ : थेरेसा मे

khaskhabar.com : रविवार, 10 दिसम्बर 2017 12:22 PM (IST)
आईएस कमजोर हुआ है, ‘अभी हारा नहीं’ : थेरेसा मे
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शनिवार को अपने इराकी समकक्ष हैदर अबादी को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर जीत की बधाई दी। लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि आईएस ‘अभी तक हारा नहीं’ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार थेरेसा ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी सीरिया की सीमा के पार से अभी भी इराक के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। उन्होंने इराकी प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ाई की समाप्ति की घोषणा के बाद जारी एक बयान में यह बात कही।

अबादी ने घोषणा की कि इस्लामिक स्टेट का अब इराक के महत्वपूर्ण क्षेत्र में नियंत्रण नहीं रहा और आईएस के खिलाफ लड़ाई तीन साल से अधिक समय तक चले अभियानों के बाद खत्म हो गई। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मे ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री अबादी और सभी इराकियों को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए बधाई देती हूं। यह एक अधिक शांतिपूर्ण व समृद्ध देश के निर्माण की ओर एक नए अध्याय का संकेत है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement