Irrigation Department filed suit for making more assets than income of SDO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:10 pm
Location
Advertisement

सिंचाई विभाग के एसडीओ के खि़लाफ़ आय से अधिक संपत्ति बनाने का मुकदमा दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 8:00 PM (IST)
सिंचाई विभाग के एसडीओ के खि़लाफ़ आय से अधिक संपत्ति बनाने का मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ । पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने सिंचाई विभाग के डैम विंग पटियाला में तैनात सब -डिविजऩल अफ़सर (एस.डी.ओ) कमिक्कर सिंह दियोल और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ आय से अधिक संपत्ति बनाने के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि साल 2016 दौरान विजीलेंस द्वारा एस.डी.ओ कमिक्कर सिंह के विरुद्ध आय से अधिक जायदाद बनाने के दोषों के अंतर्गत पड़ताल की गई। जिस में एस.डी.ओ कमिक्कर सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस समय दौरान अपने ज्ञात साधनों से प्राप्त हुई कुल आय की अपेक्षा 2.38 करोड़ का अधिक खर्चा किया गया जो कि आय की अपेक्षा 389.83 प्रतिशत अधिक बनता है।
विजीलेंस की पड़ताल दौरान यह स्पष्ट है कि एस.डी.ओ कमिक्कर सिंह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक संपत्ति बनाई है और जिस में एस.डी.ओ कमिक्कर सिंह दयोल और उसके पारिवारिक सदस्यों में पत्नी जसवंत कौर, पुत्र शुभदीप सिंह और बेटी राजन दियोल के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके आगामी पड़ताल आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement