Inauguration of two-day Second Ajaymuro Science Fair at Ajmer Center-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:57 am
Location
Advertisement

अजमेर के सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 नवम्बर 2017 10:09 PM (IST)
अजमेर के सूचना केन्द्र में दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन
जयपुर। विज्ञान भारती अजयमेरु एवं आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय अजयमेरु विज्ञान मेले का उद्घाटन सूचना केंद्र अजमेर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान एक विषय मात्र न होकर एक सोच है। प्राचीन भारत में विज्ञान ने भारत को विश्व में गौरव दिलाया है। विद्यार्थियों को जनमानस में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं प्रचारित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि विज्ञान तो मानव के कण कण में है। विज्ञान भारती स्वदेशी विज्ञान के भुला दिए गए वैभव को पुनः स्मरण करवाने में जामवंत की भूमिका अदा कर रही है। आज हम कह सकते हैं कि विज्ञान भारत की पहचान है और हम विश्वगुरु हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के रंजन माहेश्वरी ने विज्ञान की प्राचीन भारतीय परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला। विज्ञान भारती अजयमेरु के संरक्षक पुरुषोत्तम परांजपे ने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। विज्ञान भारती अजयमेरु के अध्यक्ष पीराराम सोनी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेले में मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में अजमेर जिले के 43 निजी और राजकीय विद्यालयों के 141 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी विज्ञान मॉडल निर्माण कला का प्रदर्शन किया। इस विज्ञान मेले में उनके द्वारा र्निमित मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी स्वर्निमित क्रियाशील और अक्रियाशील मॉडलों का अवलोकन कर सकेंगे ।
विज्ञान भारती अजयमेरु चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय सचिव गोविंद पारीक ने बताया कि इस विज्ञान मेले में आज विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन भी किया गया जिसमें 72 विद्र्याथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत का विज्ञान में योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी 48 विद्र्याथियों ने भाग लिया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement