In Ammer 27th March to 6th April elephant ride and night-time tourism will be closed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:15 pm
Location
Advertisement

आमेर में 27 मार्च से 6 अप्रैल तक हाथी सवारी तथा रात्रि कालीन पर्यटन बंद रहेगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2017 10:37 PM (IST)
आमेर में 27 मार्च से 6 अप्रैल तक हाथी सवारी तथा रात्रि कालीन पर्यटन बंद रहेगा
जयपुर। श्री शिलामाता मंदिर जलेब चौक एवं आमेर में हाथी सवारी तथा रात्रिकालीन पर्यटन 27 मार्च से 6 अप्रैल तक र्यटकों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा। राजकीय संग्रहालय व महल आमेर के अधीक्षक ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं, दर्शनार्थियों की भीड़ एवं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय किया गया है।

उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र 28 मार्च से 5 अप्रैल तक के लिए पर्यटकों की सुविधा के लिए दो स्थानों पर आमेर महल में प्रवेश के लिए बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल एवं त्रिपोलिया गेट पर की गई है। त्रिपोलिया गेट से पर्यटकोंं की निकासी व्यवस्था रहेगी। 7 से 30 अप्रेल तक प्रति हथनियों के तीन-तीन राउंड तथा इनके संचालन का समय प्रात: 7 बजे से 10:30 बजे तक एवं सायं 3:30 से 5 बजे तक रहेगा। मई एवं जून में प्रति हथनियों के दो-दो राउंड तथा संचालन का समय प्रात: 7 से 10 बजे एवं सायं 3:30 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement