IGL launches Pilot Project of Gas Diesel Generator in NCR-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:45 pm
Location
Advertisement

आईजीएल ने एनसीआर में गैस डीजल जनरेटर की पायलट परियोजना शुरू की

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जुलाई 2017 11:13 AM (IST)
आईजीएल ने एनसीआर में गैस डीजल जनरेटर की पायलट परियोजना शुरू की
नोएडा | प्रदूषण के स्तर को घटाने के लिए सीएनजी और पीएनजी (पाइप्स नेचुरल गैस) की आपूर्ति करने वाली सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने आवासीय परिसरों में गैस डीजल जनरेटर की पायलट परियोजना की शुरुआत की है। कंपनी ने यहां शनिवार को एक बयान में कहा, "आवासीय परिसरों में वर्तमान में डीजल जनरेटर का प्रयोग किया जाता है। अब इसमें पीएनजी को मिलाने की आईजीएल द्वारा परियोजना शुरू की गई है।"

आईजीएल के निदेशक (वाणिज्यिक) वी. नागार्जुन ने यहां एक रिहायशी परिसर में शनिवार को ड्यूअल इंजेक्शन जनरेटर सेट में पीएनजी की आपूर्ति का उद्घाटन किया।

बयान में कहा गया है, "पर्यावरण को होनेवाले फायदों के अलावा इस पहल पॉवर बैक अप के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले जनरेटरों की लागत 20 फीसदी तक घटाने में मदद मिलेगी।"

इन जनरेटरों में गैस और डीजल का प्रयोग 70 और 30 के अनुपात में किया जाएगा।

आईजीएल के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के रिहायशी परिसरों से उनके पॉवर बैक अप को गैस से चलाने के लिए संपर्क किया गया है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement