Honeypreet, who started crying after getting the remand, stood up in front of the court.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:52 am
Location
Advertisement

रिमांड मिलते ही रोने लगी हनीप्रीत, कोर्ट के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी हुई

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 5:26 PM (IST)
रिमांड मिलते ही रोने लगी हनीप्रीत, कोर्ट के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी हुई
पंचकूला। पंचकूला हिंसा मामले में गिरफ्तार हनीप्रीत कोर्ट में पेश होने के दौरान रोने लगी। वह जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी हो गई। रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उसे और उसकी साथी सुखदीप कौर को वापस कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने पुुलिस के अनुरोध पर उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने अदालत को बताया कि हनीप्रीत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। एेसे में उसे फिर रिमांड पर दिया जाए। यह सुनते ही हनीप्रीत रोने लगी लेकिन कोर्ट पर इसका कोई भी असर नहीं हुआ।
पंचकूला पुलिस ने नौ दिन के रिमांड की मांग करते हुए कहा कि हनीप्रीत का मोबाइल कवर किया जाना है। साथ ही डॉक्टर आदित्य पावन और गोभी राम को हनीप्रीत की निशानदेही पर गिरफ्तार किया जाना है, इसलिए उसका 9 दिन का रिमांड दिया जाए, लेकिन बचाव पक्ष के वकील एसके गर्ग नरवाना ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि पहले ही एक महिला का 6 दिन का रिमांड लिया जा चुका है। इन दिनों में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला तो 9 दिन में क्या ढूंढ लेगी, लेिकन कोर्ट ने हनीप्रीत को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया इससे पूर्व, आज रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस विपासना व हनीप्रीत को एक साथ पूछताछ करने की तैयारी में थी, लेकिन विपासना ने स्वास्थ्य कारणों से आज जांच में शामिल होने से इन्कार कर दिया। अब पुलिस को उसका दोबारा रिमांड मिला है। पुलिस इस दौरान दोनों से आमने-सामने की पूछताछ कर सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement