Himachal pradesh election 2017: Congress Leader Virbhadra singh fill nomination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:17 am
Location
Advertisement

हिमाचल चुनाव: वीरभद्र सिंह ने  दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 1:44 PM (IST)
हिमाचल चुनाव: वीरभद्र सिंह ने  दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
शिमला। कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। वीरभद्र सिंह आज एसडीएम के ऑफिस अर्की में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ज्ञातव्य है कि वीरभद्र सिंह सोलन जिले की आर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस कारण से वीरभद्र सिंह की साख दांव पर लगी है। यहां वीरभद्र सिंह का मुकाबला बीजेपी के युवा उम्मीदवार रतन सिंह पाल से है। बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक गोविंद राम की जगह पाल को टिकट दिया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है। यहां 9 नवबंर को चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे। ज्ञातव्य है कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। वहीं कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची में कांग्रेस ने 59 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement