Health Department team take Sample for other stores including bakery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:50 pm
Location
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेकरी समेत अन्य दुकानों से लिए सेंपल

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 3:02 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेकरी समेत अन्य दुकानों से लिए सेंपल
पठानकोट। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाइयों की मिल रही शिकायतों के बाद मिलावटखारों पर शिकंजा कसनार शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को मिलावटियों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी कर बेकरी, मिठाई की दुकानों से 6 सेंपल भरे। सेंपल सील कर टेस्टिंग के लिए खरड़ लैब में भेजे हैं।
छापेमारी से मिठाइयां, ड्राई फ्रूट अन्य खाने पीने का सामान बेचने वालों में बेचैनी रही। फूड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर राजिंद्र पाल के नेतृत्व में टीम मिलावटी मिठाइयों ड्राईफ्रूट को चेक करने निकले। उनके साथ फूड सेफ्टी अफसर सिमरित कौर भी साथ रही।
ढांगू रोड पर हिमालय बेकरी पर भी चैकिंग कर दो बेकरी प्रोडक्ट, दो मिठाइयां, एक ड्राई फ्रूट, एक चटनी का सेंपल सील कर टेस्टिंग के लिए भेजे।

उनका कहना है कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फूड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर राजिंद्रपाल ने मिठाई विक्रेताओं दुकानों से अपील की कि लोगों को साफ-सुथरा सामान बेचे। खाने की चीजों में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement