Hazrat Pir Mahabob Bakhsh Chishti 55th Urs in Bikaner, today Mahfile Qawali-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:44 pm
Location
Advertisement

हज़रत पीर महबूब बख्श चिश्ती का 55 वां उर्स, आज महफिले कव्वाली

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 10:22 AM (IST)
हज़रत पीर महबूब बख्श चिश्ती का 55 वां उर्स, आज महफिले कव्वाली
बीकानेर। हज़रत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह0) का 55 वां उर्स मुबारक पर गुुुरुवार को चादर का जुलूूस निकाला गया। जुुुलूस में नगर के जायरीन शामिल हुुुए।

चादर के जुलूस में सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती, दरगाह कमेेटी सदर पीर मोहम्मद सादिक चिश्ती, पीर हाफिजुल्लाह चिश्ती, पीर सलीम चिश्ती, हाफिज फरमान अली, मौलाना मुहम्मद ओवैस, पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद, पूर्व पार्षद रमजान अली कच्छावा, युवा कांग्रेस नेता एनुल अहमद क़ादरी, चिश्ती बाबा के परिवार के गणमान्य शामिल थे।

दाऊजी मंदिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने से निकले चादर का जुलुस दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान, न्यारियान, तेलीवाड़ा होते हुए मोहल्ला चूनगरान मस्जिद पहुंचा, जहाँ चिश्ती बाबा के मजार पर उर्स की चादर चढ़ायी गयी।

इससे पूर्व गुरुवार की शाम चिश्ती बाबा के आशियाने पर चादर की मेहफ़िल का आयोजन किया गया जिसमे जयपुर के कव्वाल अख्तर जियाई कव्वाल पार्टी ने रूहानी कलाम पेश किया। चादरपोशी से पूर्व चिश्ती बाबा के मजार पर कुरान का पाठ किया गया। पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने शिजरा पढ़ा। मस्जिद के इमाम पीर मुहम्मद साबिर चिश्ती ने फातेहा पढ़ी।
उर्स के अवसर पर पुर्व काबीना मंत्री डॉ0 बी0डी0 कल्ला की और से अक़ीदत के फूल पेश किये गए। रात्रि में मोहल्ला चूनगरान में आयोजित महफिले कव्वाली में भी सूफियाना कलाम पेश किया गया। दोपहर कुरानखानी, शाम को लंगर का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को दोपहर कुरानखानी, चादर जुलुस, शाम देग चादर कव्वाली के साथ, रात्रि में मोहल्ला चूनगरान में महफिले कव्वाली होगी, जिसमें जयपुर के कव्वाल अख्तर जियाई एंड पार्टी रूहानी कलाम पेश करेंगे !

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement