hathras news : 75 village ODF declared in Hathras district -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:27 am
Location
Advertisement

हाथरस जिले के 75 गांव हुए खुले में शौच मुक्त

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 1:37 PM (IST)
हाथरस जिले के 75 गांव हुए खुले में शौच मुक्त
हाथरस। जिला प्रशासन के स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे प्रयास सार्थक होते नजर आ रहे हैं। पंचायत राज विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने पर 75 ग्राम प्रधानों को डीएम हाथरस अमित कुमार ने सम्मानित किया। साथ ही स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों, समाजसेवियों और बच्चों को भी डीएम ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिले की सभी पंचायतों के प्रधान भी मौजूद थे। प्रधान संगठन के जिलाध्य्क्ष ने बताया कि डीएम के निर्देशन में अब तक 75 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं। वही डीएम हाथरस ने बताया कि अभी तक जिले की 75 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है और उन प्रधानों को सम्मानित किया गया है। हमारा लक्ष्य जल्दी ही पूरे जिले की पंचायतों को ओडीएफ करवाना है।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement