Haryana Teacher Eligibility Exam does not increase the application fee said haryana Education Board-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:11 am
Location
Advertisement

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदन शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं-शिक्षा बोर्ड

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 नवम्बर 2017 1:49 PM (IST)
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदन शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं-शिक्षा बोर्ड
भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के आवेदन शुल्क में कथित तौर पर अत्यधिक बढ़ोतरी का वर्णन कुछ समाचार-पत्रों में किया गया है, जोकि तथ्यों से परे व निराधार है। इसके अतिरिक्त यह कहना कि ‘मालामाल होगा बोर्ड’ पूर्णतया गलत व भ्रामक है।
यह स्पष्ट करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की प्रवक्ता ने यहां बताया कि फीस में इस वर्ष कुछ वृद्धि गत वर्षों की अपेक्षा परीक्षा का संचालन करवाने में आने वाले अतिरिक्त खर्चों के दृष्टिगत की गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए व्यापक व कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यत: आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति, लाईव सीसीटीवी कैमरों का प्रबन्ध तथा प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता को सुनिश्चित करने हेतु प्रश्र-पत्रों की पेटियों पर जीपीएस व्यवस्था एवं अभ्यार्थियों की मैटल डिटेक्टर से तलाशी की व्यवस्था इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त पूर्व की भांति जैमर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस बार सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों हेतु एक परीक्षा पीआरटी/टीजीटी/पीजीटी के लिए शुल्क 1000/- रुपये, दो परीक्षाएं पीआरटी+टीजीटी/पीजीटी देने हेतु 1800/- रुपये शुल्क तथा तीन परीक्षाएं पीआरटी+टीजीटी+पीजीटी देने हेतु 2400/- रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार हरियाणा राज्य के अशक्त एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यार्थियों हेतु एक परीक्षा पीआरटी/टीजीटी/पीजीटी देने हेतु शुल्क 500/- रुपये, दो परीक्षाएं पीआरटी+टीजीटी/पीजीटी देने हेतु 900/- रुपये शुल्क तथा तीन परीक्षाएं पीआरटी+टीजीटी+पीजीटी देने हेतु 1200/- रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement