Haryana: Mobile internet services suspended in 13 districts till Sunday ahead of two rallies-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:03 pm
Location
Advertisement

जाट आरक्षण से डरी हरियाणा सरकार! 11 जिलों में कल तक इंटरनेट पर रोक

khaskhabar.com : शनिवार, 25 नवम्बर 2017 4:14 PM (IST)
जाट आरक्षण से डरी हरियाणा सरकार! 11 जिलों में कल तक इंटरनेट पर रोक
जींद। हरियाणा में जाट आरक्षण की चिंगारी फिर भडक़ सकती है। इसकी आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने 11 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर रविवार तक रोक लगा दी है। आपको बात दें कि हरियाणा में जाट आरक्षण के समर्थन और विरोध में रविवार को दो रैलियां होनी हैं। इसे देखते हुए हरियाणा के 11 जिलों में इंटरनेट सर्विस 26 नवंबर तक बंद कर दी गई है। एक रैली यशपाल मलिक करने वाले है, वो जाट समाज को आरक्षण देने और जाट आंदोलन के वक्त गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे है।

वहीं, दूसरी रैली जींद में सांसद राजकुमार सैनी करने वाले हैं। वे ओबीसी की 35 कम्युनिटी को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन को रविवार की रैलियों के हिंसा होने का डर है। ऐसे में पुलिस ने एहतियात के तौर पर सरकार से एक्स्ट्रा फोर्स मांगी थी। इसके बाद जींद में पुलिस की 9 कंपनियां पहुंच गईं। इनमें एक महिला पुलिसकर्मियों की कंपनी भी है। पुलिस की 3 कंपनियां आसपास के इलाकों में भी लगा दी गई है। राज्य के पुलिस हेडक्वार्टर में सभी अफसर और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement