Haryana Agriculture and Farmer Welfare Minister OP Dhankar assures solution to problem given to sugarcane farmers in Jind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:31 am
Location
Advertisement

कृषि मंत्री ने गन्ना किसानों को दिया समस्या समाधान का आश्वासन

khaskhabar.com : सोमवार, 11 सितम्बर 2017 4:54 PM (IST)
कृषि मंत्री ने गन्ना किसानों को दिया समस्या समाधान का आश्वासन
जींद। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ ने गन्ने की अधिक खरीद व शूगर मिल की पिराई क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों से मिलने के उपरांत कहा कि गन्ना बोर्ड की अगली बैठक में ये विषय रखा जायेगा और गन्ना बोर्ड की बैठक से पहले इन किसानों के साथ एक अलग से बैठक भी की जायेगी।

यह जानकारी आज उन्होंने जींद में खटकड गांव के समीप धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुँच कर दी। धरने पर बैठे किसान अचानक कृषि मंत्री को अपने बीच पाकर हैरान हो गए। धनखड़ ने किसानों के बीच बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना और किसानों ने बताया कि उनके यहां गन्ने का उत्पादन ज्यादा है व कुछ गांव दूसरी मील के साथ जुड़ें हैं और वे जींद की मील के साथ जुडऩा चाहते हैं।

इस समस्या को जानने के पश्चात कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस समस्या का हर संभव समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गन्ने का देश में सबसे अधिक भाव दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement