Guru Govind Singh Prakashotsav Sammagam celebrations prepration in karnal -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:44 am
Location
Advertisement

गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव समागम समारोह के सम्बंध में जोर शोर से प्रचार कार्य जारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 नवम्बर 2017 3:16 PM (IST)
गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव समागम समारोह के सम्बंध में जोर शोर से प्रचार कार्य जारी
करनाल। गुरू गोविन्द सिंह जी के 350 वें राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम 12 नवम्बर को यमुनानगर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। यह जानकारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे, इसके लिए सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के निदेशक समीर पाल सरों के मार्ग दर्शन में डीआईपीआरओ कार्यालय की ड्रामा पार्टी गांव-गांव जाकर कार्यक्रम के सम्बंध में लोगों को जानकारी दे रही है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अम्बेडर चौक, रेलवे रोड, हांसी रोड, शिव कालोनी, चिडाव मोड, मीरा घाटी, जुंडला गेट, कमेटी चौक, राम नगर, प्रेम नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में गांव जुंडला, कतलाहेडी, बांसा, शेखपुरा, मंचुरी, जलमाना, अलावला, ठरवामाजरा, पक्का खेडा, चकमुंदरीका, प्योंत, काछवा, बीड माजरा, डबरी, बुढऩपुर, निसिंग, बस्तली, सिगडा, गोबिन्द गढ़, डाचर, रणजीत नगर, गौंदर, बहलोलपुर, झिंझाडी, भैणी खुर्द, भैणी कलां, सुल्तानपुर, कुडक, ललयाणी, शेखनपुर, तरावडी, पखाना, गालिबखेडी, सौंकडा, रमाणा, रमाणी, साम्भी, घोलपुरा, भोला व निगदू में कार्यक्रम के सम्बंध में प्रचार किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि जिला के सभी क्षेत्रों में गुरूद्वारों,लघु सचिवालयों,बड़े कार्यालयों,सार्वजनिक स्थानों,मुख्य चौंकों पर होर्डिंगज के माध्यम से भी समागम का अधिक से अधिक प्रचार किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त केबल टीवी पर भी स्ट्रिप और विडियों के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement