Gurdaspur Lok Sabha by-election, Who will win Gurdaspur by-election Election-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:18 am
Location
Advertisement

गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के अखाड़े में कौन बनेगा सरताज?

khaskhabar.com : शनिवार, 30 सितम्बर 2017 3:48 PM (IST)
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के अखाड़े में कौन बनेगा सरताज?
जालंधर। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में सभी दल अपने-अपने सियासी गणित लगा रहे हैं। वहीं पब्लिक अपने अलग समीकरण लगाते हुए कांग्रेस और शिअद-भाजपा के मुकाबले आम आदमी पार्ट को तीसरे नंबर पर बता रही है।

दरअसल ‘आप’ ने गुरदासपुर में जिस प्रकार की नीति पहले अपनाई थी, उससे इलाके के वोटरों का उन पर भरोस कम है। बीते विस चुनावों से कुछ समय पहले ही पंजाब कन्वीनर और गुरदासपुर हलके के बड़े नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी से हटा दिया गया। उसके बाद कई बड़े नेताओं को नाराज कर पार्टी की बागडोर गुरप्रीत घुग्गी को सौंपी गई और उन्हें गुरदासपुर हलके से मैदान में उतारा। इसके बाद जल्दबाजी में ही दिल्ली से पार्टी हाईकमान ने जल्दबाजी में पंजाब कन्वीनर के पद से गुरप्रीत घुग्गी को हटा दिया। इससे भी पार्टी की छवि गुरदासपुर के वोटरों के बीच खराब हुई है।

खैर देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियो का गणित सही बैठता है या वोटरों के समीकरण।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement