Guidance of students in career counseling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:38 am
Location
Advertisement

करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 मई 2017 7:18 PM (IST)
करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
बदायूं। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से भगवान परशुराम इंटर काॅलेज, नेकपुर में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार करियर बनाने के लिए विशेषज्ञों की ओर से निशुल्क मार्गदर्शन किया गया। शिविर में विशेष विशेषज्ञ डीके चड्ढा ने छात्रों को रोजगार और स्वत रोजगार से सम्बंधित विषयों का चयन करने पर बल देते हुए कहा कि अपनी रूचि के अनुसार ही विषयों का चयन करना चाहिए। विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई। एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला में जिला रोजगार सहायता अधिकारी मणिमोहन ओझा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बिना मैनेजमेंट के करियर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए छात्र अपनी रूचि और लगन के अनुसार ही विषयों का चयन करें। सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम मिलते हैं, जबकि निजी क्षेत्र टेलीकॉम, इंजीनियरिंग, ट्रेवल एजेंसी, होटल और हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में रोजगार के बहुत अधिक अवसर उपलब्ध रहते हैं। विद्यार्थियों को पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन से सम्बंधित जानकारी भी दी गई। कार्यशाला का संचालन परवेज अली खां ने किया। कार्यशाला में लगभग 65 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement