Governments finiance condition is very weak-Captain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:16 pm
Location
Advertisement

सरकार की माली हालत काफी कमजोर-कैप्टन

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अगस्त 2017 3:20 PM (IST)
सरकार की माली हालत काफी कमजोर-कैप्टन
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अमृतसर जालंधर, पटियाला और लुधियाना में पीने के पानी की समस्या है। अमृतसर का तो 80 फीसदी इलाका डार्क जोन में आ गया है। इस समस्या को दूर करने के लिए दोआब नहर का पानी लाया जाएगा।
कैप्टन सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस मौके कई मुद्दों समेत पंजाब सरकार की तरफ से लाईं जा रही योजनाअों पर चर्चा की गई। उन्होंने माना कि सरकार की माली हालत काफी कमजोर हो चुकी है, उसमें सुधार लाया जा रहा है। ई -गवर्नेंस के लिए कप्तान-ऐ -सेवा नाम की एेप्प लांच की जा रही है।
कपास की फसल बारे पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ मानसा में ही फसल का नुकसान हुआ है और बाकी जगह सब ठीक है। नशे बारे चर्चा करते हुए कैप्टन ने कहा कि नशे को पंजाब से खत्म करने के लिए एस. टी. एफ. सख्त से सख्त कदम उठा रही है। सी.एम.ने कहा नशा बेचने वालों में से तकरीबन 4 हजार व्यक्ति जेलों में रोके गए हैं। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में अल्पसंख्यक असुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement