Government working for farmers said cm Yogi in basti -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:06 pm
Location
Advertisement

किसानों के लिए काम कर रही सरकार : योगी

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017 7:00 PM (IST)
किसानों के लिए काम कर रही सरकार : योगी
बस्ती | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। योगी ने कहा कि गन्ना किसानों को अब तक 600 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। योगी गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए बस्ती पहुंचे थे। यहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित किया।

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले से सुधार हुआ है। अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं।

भविष्य की योजनाओं पर सीएम ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में जल्द ही गौशाला बनाई जाएगी। हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रही है। प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा से चलाया जाएगा।

योगी ने कहा कि हमने बस्ती की बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल को शुरू कराने के लिए 300 करोड़ रुपये दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने यहां की चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेचकर यहां के किसानों को तबाह करने की साजिश रची थी। हमारी सरकार ने तय किया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी क्षेत्र में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा, साथ ही नई मिलों की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेजे जाने वाली एक-एक पाई का हिसाब जनता को दिया जा सके, इसलिए एक संवेदनशील बोर्ड का गठन जरूरी है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement