Government has fulfilled the promise made to the people in 100 days said Garima Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:49 am
Location
Advertisement

सरकार ने जनता से किया वादा 100 दिनों में किया पूरा: गरिमा सिंह

khaskhabar.com : सोमवार, 21 अगस्त 2017 5:56 PM (IST)
सरकार ने जनता से किया वादा 100 दिनों में किया पूरा: गरिमा सिंह
अमेठी। विधायक महारानी गरिमा सिंह ने लोगों कि समस्याओं को सुनने के लिये परशुराम पुर (डेढ़ पसार ) में "चौपाल " लगाया। चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुये उन्होंने कहा कि डेढ़ पसार ग्राम सभा के लोगों ने मुझे जो आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिये मै अजीवन ऋणी रहूंगी और सदैव ग्राम सभा की जनता के दुख दर्द और परेशानियों को दूर करने के लिये तत्पर रहूंगी।

आगे बोलते हुये उन्होंने बताया कि सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है और 100 दिन के अंदर ही जनता से किया गया सबसे बड़ा वादा किसानों की ऋण माफी को करके दिखाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पूर्व सरकार की तुलना में लगभग दो गुना धन देकर गरीबों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ग्राम प्रधान देव प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आप क्षेत्र कि पहली विधायक हैं जो जीतने के बाद जनता का धन्यवाद करने आयी है। इसके लिये हम सम्पूर्ण ग्रामवासी आपके आभारी है , तदोपरान्त प्रधान जी ने बिजली की समस्या पर विधायक जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सरकार ने 18 घंटे का रॉस्टर दिया है किंतु आपातकालिक अघोषित कटौती की। आवृत्ति ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। इस हेतु MD से बात करके घंटे दो घंटे आपूर्ति कम कर दी जाय। कितु आपातकालिक कटौती बिल्कुल ना हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement