Gorakhpur Will be illuminated with LED lights -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 4:06 pm
Location
Advertisement

खुशखबरी,एलईडी लाइटों से रोशन होगा गोरखपुर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 8:18 PM (IST)
खुशखबरी,एलईडी लाइटों से रोशन होगा गोरखपुर
गोरखपुर| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में 32 हजार एलईडी लाइट लगाई जाएंगी, जिसमें से 3 हजार से अधिक एलईडी लाइट लगा दी गई हैं। नगर आयुक्त पी.पी. सिंह के मुताबिक, एलईडी लाइट लग जाने के बाद जहां बिजली की बचत होगी, वहीं बिजली का बिल भी कम आएगा, इससे सरकार और नगर निगम दोनों को फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि शहर में एलईडी लाइट से रोशन करने के लिए नगर निगम ने एक संस्था के साथ समझौता किया है। इसके तहत नगर निगम एलईडी लाइट लगाने में कोई पैसा खर्च नहीं करेगा, संस्था ही अपना पैसा लगाकर शहर भर में एलईडी लाइट लगा रही है।

नगर आयुक्त ने बातया कि उसके बदले नगर निगम जो बिजली का बिल अभी तक अदा करता आया है, वो पैसा वो कुछ साल तक संबंधित संस्था को देगा।

गोरक्षनाथ मठ के मठाधीश योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को गोरखपुर जा रहे हैं। वह पांच दिनों तक मठ में रहकर यहीं से सभी जिलों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement