Gogrin marathon Opposed to the dumping ground -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:10 pm
Location
Advertisement

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में हुआ गोग्रीन मैराथन

khaskhabar.com : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017 09:34 AM (IST)
डंपिंग ग्राउंड के विरोध में हुआ गोग्रीन मैराथन
नोएडा। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में रविवार को गोग्रीनाथोन नाम से मैराथन का आयोजन किया गया। सेक्टर 38 जीआईपी मॉल के सामने सुबह 10 बजे से लोग एकत्रित हुए, जहां पर उनका रजिस्ट्रेशन हुआ। 11.30 बजे से मैराथन की शुरू हुआ, जिसमें महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लोगों ने पर्यावरण संरक्षण संबधी नारों से लिखी तख्तियां और बैनर हाथों में ले रखे थे। इस बीच सभी ने डंपिंग ग्राउंड के विरोध में एवं प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मैराथन फिल्मसिटी, सेक्टर 18, सेक्टर 27 होते हुए पुन: जीआईपी मॉल पहुंची।

इस अवसर पर सूबे यादव ने कहा, "नोएडा प्राधिकरण से अपील करना चाहता हूं कि प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड से बहुत बड़ी आबादी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, इसलिए यहां से हटाकर अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए जहां आबादी न हो।"

प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि गोग्रीन मैराथन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों के साथ प्राधिकरण को भी जागरूक करना है। हम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी से अपील करना चाहते हैं कि वह इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। जहां सरकार स्वच्छ भारत का नारा देती है वहीं आबादी के बीच डंपिंग ग्राउंड बनाने पर आमादा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement