600 quintals of potato demand in haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:59 am
Location
Advertisement

उद्यान विभाग ने शुरू की तैयारी, 600 कुंतल आलू की डिमांड

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 सितम्बर 2017 12:23 PM (IST)
उद्यान विभाग ने शुरू की तैयारी, 600 कुंतल आलू की डिमांड
हाथरस। आलू के भाव ने भले की किसान की जान निकाल दी है, लेकिन फिर भी अब नए सीजन को लेकर आलू की तैयारी उद्यान विभाग के अधिकारी और किसान जुट गए हैं। छह सौ कुंतल आलू की डिमांड शासन को भेजी गई है, ताकि अक्तूबर में किसानों की आलू की मांग पूरी हो सके। जिसके तहत किसानों को दिए जाने वाले आलू बीज उत्पादन एवं वितरण के लिए शासन से डिमांड की गई है। जिसमें कुफरी बहार आधारित प्रथम 300 कुंतल, कुफरी सूर्या आधारित प्रथम 200 कुंतल और कुफरी चिप्सोना- एक आधारित प्रथम 100 कुंतल आलू शामिल है। जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह का कहना है कि आलू की फसल उत्पादन के लिए 600 कुंतल आलू बीज की डिमांड भेजी गई है,ताकि समय से बीज मिल जाए और किसानों को उसका लाभ मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement