four members Leave Lok Insaf Party including Student Wing State President Manraj Singh Thukral, Student Wing Incharge Kulwinder Singh Tony, Student President from Halka South, Jaipal Singh Sandhu -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:32 pm
Location
Advertisement

ठुकराल समेत 4 ने छोड़ी लोक इंसाफ पार्टी

khaskhabar.com : शनिवार, 19 अगस्त 2017 5:03 PM (IST)
ठुकराल समेत 4 ने छोड़ी लोक इंसाफ पार्टी
लुधियाना। लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स को उस समय झटका लगा, जब पार्टी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी और इंडस्ट्री विंग प्रेसिडेंट जसविंदर ठुकराल ने इस्तीफा दे दिया। उनके साथ स्टूडेंट विंग स्टेट प्रेसिडेंट मनराज सिंह ठुकराल, हलका आत्मनगर स्टूडेंट विंग इंचार्ज कुलविंदर सिंह टोनी और हलका साउथ से स्टूडेंट प्रेसिडेंट जयपाल सिंह संधू ने भी यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि अब लिप दो भाइयों की पार्टी बनकर रह गई है। दोनों घर बैठकर फैसला लेते हैं, इस बारे में पार्टी के किसी ओहदेदार को बताया तक नहीं जाता। ऐसे में पार्टी ओहदों से क्या फायदा। पार्टी से इस्तीफा देने वाले आने वाले कुछ दिन के अंदर कोई दूसरी पार्टी जॉइन करेंगे। इस बारे में जल्द फैसला सभी ओहदेदारों से मीटिंग कर होगा।

जसविंदर ठुकराल के अनुसार साल 2012 में कौंसलर चुनाव से पहले पार्टी में प्रत्याशियों के चयन के लिए गुरु घर में मीटिंग हुई थी। उस समय सभी कैंडिडेट्स के नाम की पर्ची गुरुघर में बैठकर डाली गई थी। कौंसलर टिकट के लिए उनका नाम निकला था। मगर अगली सुबह बैंस ब्रदर्स ने कहा कि आप चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके नाम की टिकट बिट्टू घटोड़ा की पत्नी को दे दी गई। फिर भी उन्होंने उनका साथ नहीं छोड़ा। पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करता रहे। मगर अब बर्दाश्त के सब कुछ बाहर हो गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement