For the sake of cleanliness in the city, your turn came and started peeping-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:34 pm
Location
Advertisement

सफाई के लिए शहर में ढिंढोरा, अपनी बारी तो आई तो बगलें झांकने लगे

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2017 10:07 PM (IST)
सफाई के लिए शहर में ढिंढोरा, अपनी बारी तो आई तो बगलें झांकने लगे
यमुनानगर। राष्ट्रीय सफाई मिशन को लेकर सोमवार को अहम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मिशन के गर्वनर बाडी के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने की ऐसे में उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहर में सफाई का पूरा ध्यान देते हुए कहा कि शहर में जगह जगह शौचालय बनाए जाएंगे और सफाई का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।
हैरानी तब हुए जब वाईस चेयरमैन को अपनी ही चारपाई के नीचे झाडू मारने की बात सामने आ गई क्योंकि यहा वह सफाई की दुहाई दे रहे थे तो वही शौचालय पर भी उनका पूरा फोक्स था लेकिन सचिवालय में यहा प्रतिदिन न जाने कितने अधिकारी कर्मचारी और आम जनता आती है वहा महिला शौचाल्यों के ही दरवाजे टूटे नजर आए जिसे सुनने के बाद वाइस चेयरमैन स्वय देखने के लिए तो गए पर उनके पास बाद में इस बात का जवाब नही था लिहाजा उन्ही यही कह कर पल्ला झाडना पडा कि इनकी रिपेयर भी जल्द ही करवा दी जाएगी पर स्वाल उठता है कि जब हम अपने घर से ही इनका ध्यान सही ढंग से नही दे पाएंगे तो आम जनता को कैसे स्वच्छता की और जागरूक किया जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement