For seeking to mencommission-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

पुरूषों के लिए आयोग बनाने की मांग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 11:46 AM (IST)
पुरूषों के लिए आयोग बनाने की मांग
कुरूक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई दामन संस्था की बैठक में शामिल कोर कमेटी के सदस्यों ने महिला सुरक्षा कानूनों के दुरुपयोग पर चिंता जताई और आने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस को जोरदार तरीके से मनाने पर चर्चा की। विश्वविद्यालय के यूआईटी संस्थान के प्रोफ़ेसर और संस्था के संचालक डॉ उपेंदर ढुल ने कहा कि अगर आंकड़े देखे जाएं तो दहेज और घरेलू हिंंसा के ज्यादातर मामले झूठे साबित होते हैं जिसके चलते हर साल बड़ी संख्या में निर्दोष पुरुष और उनके परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में पुरुष के पास कोई आयोग या मंत्रालय नहीं है जहां वे खुद के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ गुहार लगा सके । उन्होने ये भी बताया कि देश भर में पीड़ित पुरुषों और उनके परिवारों की मदद के लिए एक राष्ट्रीय पुरुष हेल्पलाइन नंबर भी शुरू कर दिया गया है 08882-498-498। इस नंबर पर पीड़ित पुरुष देश के किसी भी हिस्से से किसी भी समय कॉल कर मदद ले सकता हैं। संस्था के महासचिव गौरव गर्ग ने बताया कि आगामी 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस के अवसर पर दामन सोसाइटी पद यात्रा का आयोजन करने जा रही है जिसमे पूरे भारत से लोग शामिल होंगे।

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement