Fog cold, cold weather, signs of good monsoon-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:29 pm
Location
Advertisement

कोहरे की ठंड से ठिठुरा रेगिस्तान, अच्छे मानसून के संकेत

khaskhabar.com : शनिवार, 18 नवम्बर 2017 2:20 PM (IST)
कोहरे की ठंड से ठिठुरा रेगिस्तान, अच्छे मानसून के संकेत
जोधपुर । शुक्रवार की देर रात कोहरे की आहट के बाद जोधपुर संभाग में रातें ही नही अब दिन भी ठिठुरन वाले हो गए है । शनिवार के दिन का सूरज भी कोहरे की चादर में लिपट गया जिसकी वजह से सर्दी बढ़ गई । अचानक बढ़ी सर्दी ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया । मौसम विभाग की माने तो कश्मीर में बर्फबारी के बाद अब रेगिस्तान में भी ठिठुरन बढ़ेगी । इस तरह इस बार सर्दी की दस्तक के साथ ही आगामी मानसून से भी बेहतर उम्मीदे की जा रही है ।

फसलों के लिए गुणकारी है ओस

बरसों बाद आई कोहरे की बूंदे को मौजूदा फसलों के लिए भी गुणकारी माना गया है और इस तरह सरसों के लिए कोहरे की ओस यानी बूंदे फायदेमंद होती है । इस बार कोहरे की घनी दस्तक भी बरसो बाद आई जिसे शुभकारी भी माना गया है ।

मानसून के शुभ संकेत

कोहरे की छँटाओं के आगमन के साथ ही आगामी मानसून के बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है । मारवाड़ी क्षेत्र में पारम्परिक रुझानों को माने तो इस तरह कोहरे के आने के बाद मानसून में घटाएँ भी जमकर बरसती है । जलवायु में बदलाव के बाद कोहरा भी कम हुआ और बारिश भी, लेकिन इस वर्ष कोहरे के घने होने के बाद अच्छी बारिश की उम्मीदें लगाई जा रही है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement