Fetal sex cheating in the name of investigation, five arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:12 pm
Location
Advertisement

भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी, पाँच गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जनवरी 2017 7:36 PM (IST)
भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी, पाँच गिरफ्तार
बरनाला। सेहत विभाग सिरसा व गुप्तचर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरनाला के एक घर में मंगलवार सुबह छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी करने के मामले का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान बरनाला निवासी गुरमेल कौर को अपने मकान पर फर्जी भ्रूण लिंग जांच का गोरख धंधा चलाते काबू किया गया है। इसी मामले में शामिल दो बिचोलियों के साथ एक गर्भवती महिला, उसके पति व भाई सहित 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक बरनाला निवासी मिंटू नामक दलाल टीम को चकमा देकर मौके से फरार है। सिविल सर्जन सूरजभान कंबोज को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा निवासी महिला भ्रूण लिंग जांच करवाने को बरनाला में केस ले जाती है। सीएमओ ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर विरेश भूषण के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉ. बुधराम व डॉ. हरसिमरण कौर पर आधारित टीम छापेमारी करवाने को डमी महिला ग्राहक सहित मंगलवार रात बठिंडा भेजी। भ्रूण लिंग जांच गिरोह में शामिल बठिंडा निवासी बबली नामक महिला से संपर्क कर 20 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच करवाने का सौदा तय किया। दलाल महिला ने पहले बठिंडा में लिंग जांच करवाने की बात कही। लेकिन दलाल मंगलवार सुबह बरनाला में लिंग जांच करवाने को लेकर आई, तो स्वास्थ्य विभाग, सीआईडी व सीआइए की टीम गिरोह का पीछा करती हुई बरनाला पहुंची जहां दलाल महिला ने अपने साथी मिंटू व एक अन्य महिला उसके पति व भाई को साथ लेकर बरनाला निवासी गुरमेल कौर के घर पहुंची, गिरोह की मुखिया गुरमेल कौर ने घर में बच्चों की छाती देखने की मशीन से भ्रूण लिंग जांच करने का नाटक कर विभागीय टीम की फर्जी ग्राहक के तौर पर तैयार की गई गर्भवती महिला को लड़का व अन्य महिला को लड़की बता दी। छापेमारी करने की ताक में बैठी टीम को इशारा मिला, तो टीम ने गिरोह को रंगे हाथों दबोचा लिया और डमी मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन इसी बीच बिचोलिया मिंटू टीम के साथ धक्काशाही कर फरार होने में कामयाब रहा। बरनाला निवासी गुरमेल कौर, दलाल मिंटू, बबली और मानसा निवासी दूसरी गर्भवती महिला, उसके पति व भाई को गिरफ्तार करवा दिया है।जमानत पर चल रही थी मुख्य आरोपी
खुद के मकान में डमी मशीन से भ्रूण लिंग जांच का गोरख धंधा चलाने वाली गुरमेल कौर इससे पहले जुलाई 2016 में भी स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान भी लिंग जांच मामले में पकड़ी गई थी। स्वास्थ्य विभाग सरसा की टीमें ने बरनाला में ही छापेमारी कर मोगा निवासी गुरमेल कौर को लिंग जांच मामले में काबू किया था। उसके बाद इसके खिलाफ पीएनडीटी के तहत मामला दर्ज करवाकर गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल गुरमेल कौर जमानत पर चल रही थी, तो अब दूसरी बार मामले में फंसी गुरमेल कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

[@ दुनिया की शीर्ष 5 तोपों में शामिल हुई ‘धनुष’, दमखम में बोफोर्स से भी आगे]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement