Fertilizer to spread khadi products to the common man-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:17 pm
Location
Advertisement

खादी उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करेगा बोर्ड

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 10:46 PM (IST)
खादी उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करेगा बोर्ड
चण्डीगढ़। हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के लिए नीति बनाने और खादी उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है।

हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय बोर्ड की आज यहां आयोजित एक बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा वित्त पोषित इकाइयों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अप्रूवड सोर्स बनवाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड शीघ्र ही पंचकूला मार्केटिंग के लिए एक नया आयाम शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खादी स्वप्न को प्रदेश में साकार किया जाएगा।

गार्गी ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर 7वें वेतन आयोग का लाभ हरियाणा सरकार के नियमानुसार देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शेखर विद्यार्थी, संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां यागेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement