Fast unto death on Baran Collectorate-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:57 pm
Location
Advertisement

7 सूत्रीय मांगों को लेकर बारां जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 2:52 PM (IST)
7 सूत्रीय मांगों को लेकर बारां जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन
बारां। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 7 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में आज से 48 घंटे का जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन प्रारंभ किया गया।

संयोजक रामप्रसाद नागर एवं सह संयोजक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि संघर्ष समिति वेतन ऐरियर का नगद भुगतान करना, अनुसूची-5 में की गई वेतन कटौती प्रस्ताव को वापस लेना, पे मेट्रिक्स को केन्द्र के समान करना, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंषन योजना लागू करना, सुराज संकल्प-2013 में की गई घोषणाओं को लागू करना, ईपीपी/निजीकरण/ठेका प्रथा/संविदा कर्मियों को नियमित करना, न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिष्चित करना, नई भर्तियाँ करना सहित प्रमुख माँगों के लिए आन्दोलन है।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार नागर ने बताया कि 12 दिसम्बर को जिले के समस्त कर्मचारी आमरण अनशन का समर्थन करते हुए विभाग में पेन डाउन, टूल डाउन एवं कार्य का बहिष्कार करेंगे तथा दिनांक 13 दिसम्बर को दोपहर बाद विषाल प्रदर्षन कर 7सूत्रीय माँगों का ज्ञापन मुख्यमन्त्री के नाम से जिला कलक्टर, बारां को सौंपा जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement