farmer suicide commits Debt ridden -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:44 am
Location
Advertisement

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी

khaskhabar.com : रविवार, 08 जनवरी 2017 7:26 PM (IST)
कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी
मानसा। कर्ज में डूबे किसानों की पीड़ा किसी से छुपी नहीं है और आए दिन किसान अपने आप को मौत के हवाले कर रहे हैं। लेकिन किसानों के इस दर्द को आज तक किसी ने दूर करने का प्रयास नहीं किया। रविवार को भी रल्ला गांव निवासी किसान 60 वर्षीय अजमेर सिंह पुत्र बख्शीश सिंह ने मौत को गले लगा लिया। कर्ज से परेशान किसान ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। किसान की मौत को लेकर भाकियू नेता डकौंदा नेता गोरा सिंह भैंणीबाबा ने कहा कि मृतक पांच एकड़ जमीन का मालिक था। लेकिन कर्ज के चलते उसकी सवा चार एकड़ जमीन बिक चुकी है और सिर्फ छह एकड़ जमीन ही उसके पास बची थी। जो भी बिकने की कगार पर है। लेकिन उसका कर्ज आज तक पूरा नहीं चुक सका। जिससे किसान पूरी तरह परेशान था। किसान के तीन बेटे थे। लेकिन उनमें दो की मौत हो चुकी है। उन्होंने राज्य सरकार से किसा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और पांच लाख का मुआवजा देने की मांग की है।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement