EVMs ready on 21st and 22nd November all present RO and AROs said District Electoral Officer-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:02 am
Location
Advertisement

21 और 22 नवम्बर को होगी ईवीएम तैयार, उपस्थित रहे सभी आरओ और एआरओ: जिला निर्वाचन अधिकारी

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2017 3:59 PM (IST)
21 और 22 नवम्बर को होगी ईवीएम तैयार, उपस्थित रहे सभी आरओ और एआरओ: जिला निर्वाचन अधिकारी
झांसी।जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से हो। इसके लिए झांसी के गांधी सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कर्णसिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें आरओ व एआरओ मौजूद रहे। जिन्हें उन्होंने आरओ और एआरओ को मुख्यालय नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 21 व 22 नवम्बर को ईवीएम तैयार होगी। सभी बुन्देलखंड महाविद्यालय में उपस्थित रहे।क्योंकि मतपत्र की सेटिंग तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा सम्पन की जायेगी।

बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने पूर्ण सावधानी व सर्तकता से कार्य किया जाये। यदि कोई चूक होती है तो सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी आरओ व एआरओ को उनके वार्डवार प्रत्याशियों की संख्या व मतदेय स्थल के साथ मतदाताओं के संख्या की जानकारी दी। नगर निगम झांसी के अतिरिक्त सभी नगरीय निकाय में मतपत्रों द्वारा निर्वाचन होगा। 28 नवम्बर को सभी पोलिंग पार्टी जीआईसी ग्राउंड से रवाना होगी। 29 नवम्बर को मतदान समाप्ति की बाद नगर निगम की ईवीएम वीकेडी स्ट्रांग रुम में जमा होगी। अन्य निकाय की मतपेटिका जिला मुख्यालय पर बने स्ट्रांग रुम में जमा होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement