election commision vice president election date announcement today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:21 pm
Location
Advertisement

चुनाव आयोग आज करेंगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा

khaskhabar.com : गुरुवार, 29 जून 2017 09:54 AM (IST)
चुनाव आयोग आज करेंगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा
नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। आयोग आज सुबह 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों की घोषणा करेगा। ज्ञात रहे 17 जुलाई से राष्ट्रपति पद के लिए मतदान किए जाएंगे और 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी। आपको बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने जा रहा है।

बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है, इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है हालांकि कुछ सीट रिक्त हैं।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए सत्ताधारी दल की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान किया है, वहीं विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को मैदान में उतारा है। दोनों नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement