election commision gives respite to BSP,NCP,CPI, upholds national party status-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:36 am
Location
Advertisement

BSP,NCP,CPI को राहत,रहेंगी राष्ट्रीय पार्टी

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 अगस्त 2016 6:18 PM (IST)
BSP,NCP,CPI को राहत,रहेंगी राष्ट्रीय पार्टी
नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग के एक फैसले ने उन पार्टियों को बडी राहत दी है जिनका प्रदर्शन पिछले लोकसभा चुनाव में खराब या बहुत खराब रहा था। बहुजन समाज पार्टी,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया जैसी पार्टियों के लिए चुनाव आयोग का यह फैसला राहत लाया है कि अब इन पार्टियों की राष्ट्रीय पहचान के बारे में निर्णय वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा क्योंकि अगर मौजूदा नियमों के हिसाब से फैसला किया जाता, तो इन पार्टियों की राष्ट्रीय मान्यता खत्म हो जाती।

राष्ट्रीय पार्टी होने के लिए किसी भी दल को कम से कम 11 सीटें जीतनी होती हैं, जो अलग-अलग तीन राज्यों में हों। दूसरी वैकल्पिक शर्त यह है कि पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में कुल मतों का छह फीसदी वोट मिला हो और साथ में चार लोकसभा सीटें जीती हों। या तीसरी शर्त यह है कि पार्टी को चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो।

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement