Eight-year-old Kanishka hoisted the tricolor at a height of 15 thousand feet-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:12 am
Location
Advertisement

बुलंद हौंसला : आठ साल के कनिष्क ने 15 हजार फीट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

khaskhabar.com : बुधवार, 14 जून 2017 1:53 PM (IST)
बुलंद हौंसला : आठ साल के कनिष्क ने 15 हजार फीट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
रेवाड़ी। चट्टानों जैसा ही बुलंद हौंसला आठ वर्ष के कनिष्क में देखने को मिल रहा है। इसी की बदोलत उसने इतनी छोटी सी उम्र में 15 हजार फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराने में सफलता हांसिल की है। रेवाड़ी में कोनसीवास के रहने वाले कनिष्क ने हिमाचल प्रदेश की रुपिन दर्रा की 15350 फीट ऊंचाई की चढ़ाई बिना आक्सीजन काम में लिए की है। कनिष्क के परिजनों का दावा है कि कनिष्क ऐसा पहला बच्चा है, जिसने इतनी कम उम्र में हिमाचल प्रदेश के रुपिन दर्रा को फतह किया है। कनिष्क अभी तीसरी क्लास का छात्र है और उसके माता-पिता अध्यापक हैं। उन्ही के साथ कनिष्क वहां घूमने गया था। कनिष्क की मां एकता यादव ने बताया कि उन्हें बहुत डर लगा कि इस चढ़ाई में कहीं कनिष्क को कुछ हो ना जाए। क्योंकि टूरिस्ट कम्पनी का नियम था की 12 साल से कम उम्र के बच्चे को बर्फ के बीच इतनी ऊंचाई पर नहीं ले जाया जा सकता, लेकिन कनिष्क ने बिना आक् सीजन के इस चढ़ाई को पूरा किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement