Effective implementation of schemes that promote the income of farmers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:19 am
Location
Advertisement

कृषकों की आय को बढ़ावा देने वाली योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 6:38 PM (IST)
कृषकों की आय को बढ़ावा देने वाली योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन
डूंगरपुर। राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से ऎसी अनेको योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो और उनका जीवन स्तर उच्च हो। ऎसी योजना का पूर्ण जिम्मेदारी से प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं जिससे की अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सकें। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शुक्रवार को डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति झौंथरी के सांसद आदर्श ग्राम मांडेला उपली में कृषि विभाग डूंगरपुर द्वारा आयोजित आत्मा योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी एवं पौध वितरण समारोह में उपस्थितजन से कही। उन्होंने कृषि विभाग अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से कहा पहाडी क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए ऎसी योजनाएं लागू कि जाएं जिससे कृषकेां की आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर पीएचईडी राज्यमंत्री ने सीताफल, कटहल, नींबू पौध वितरण भी किया तथा आह्वान किया कि कृषि विभाग द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार इन पौधों को लगाकर इनकी उचित सार संभाल करते हुए भविष्य में आय अर्जित करें।कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि इस योजनान्तर्गत सौ परिवार को चयन कर फलदार पौधे वितरित किए गए हैं। साथ ही इन सभी को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दौलतराम खराडी सहित गणमान्य ग्रामवासी एवं कृषि विभाग कार्मिकगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement